दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि VPN क्या होता है और VPN का प्रयोग क्यों लोग करते हैं
आप इसका प्रयोग कर सकते हैं और इसके प्रयोग करने के क्या फायदे हैं, और क्या नुकसान आपको हो सकते हैं
इसको प्रयोग करने के बाद तो इन सभी बातों को मैं इस आर्टिकल में कवर करने वाला हूं|
इस आर्टिकल में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि कैसे आप VPN को अपने Laptop और Mobile में प्रयोग कर पाएंगे और ऐसे कौन-कौन से VPN Companies हैं
What Is VPN in Hindi – VPN क्या है
आइए सबसे पहले जान लेते हैं VPN क्या है और VPN कैसे कार्य करते हैं और VPN क्यों यूज़ करते हैं
VPN का Full Form या मतलब बोले तो इसको Virtual Private Network कहा जाता है
वीपीएन की मदद से आप अपने देश के किसी भी वेबसाइट को Access कर सकते हैं और वीपीएन आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने IP-Address को चेंज करके सी और कंट्री का आईपी एड्रेस लगा सकते हैं|
आप किसी वेबसाइट या किसी ब्लॉक पड़ जाते हैं जो वहां के सरकार ने उसे ब्लॉक कर दिया है और आप उसे देखना चाहते हैं तो आप वीपीएन का प्रयोग कर सकते हैं
दोस्तों बड़ी-बड़ी कंपनियां भी बी पी एन का प्रयोग करती हैं क्योंकि वीपीएन एक सिक्योर नेटवर्क होता है जिसके वजह से आपका डाटा लीक होने का बहुत ही कम चांस होता है और आप फुल प्राइवेसी में होते हैं|
आपको पता ही होगा कि आज के Corona काल में Privacy कितना जरूरी हो गया है
दोस्तों VPN FREE भी होते हैं और VPN PAID भी होते हैं क्योंकि अगर आप ज्यादा प्राइवेसी को ध्यान देते हैं
Bitcoin क्या है – What is Bitcoin In Hindi – Bitcoin Kya Hai
तो आप Paid जरूर ले सकते हैं क्योंकि इसमें आपको ज्यादा सिक्योरिटी देखने को मिलेगा और ज्यादा चीजें एक्सेस कर पाएंगे
Free VPN
फ्री वीपीएन में आपको यह कुछ चीजें देखने को मिलेंगी
वेबसाइट को बहुत ही आसानी से एक्सेस कर पाएंगे
Limited स्पीड और बैंडविथ होगा
सिक्योर होगा पर बहुत हाई सिक्योरिटी सिस्टम नहीं देखने को मिलेगा
आपके फ्री वीपीएन में विज्ञापन तथा कई ऐसे कॉन्फिडेंस एडवर्टाइजमेंट दिखाया जा सकता है
Paid VPN
दोस्तों आपको पता ही होगा कि कोई भी सामान खरीदा हो वह FREE से बेहतर ही होता है-
दुनिया के किसी भी वेबसाइट को बहुत ही आसानी से एक्सेस कर पाएंगे एक PAID VPN के साथ
आपको यहां पर हाई सिक्योरिटी सिस्टम देखने को मिलेगा जिससे आपका डाटा बहुत ही सिक्योर होगा
अनलिमिटेड बैंडविथ देखने को मिलेगा और हाई स्पीड भी होगा
आपको इसमें कोई भी लिमिटेशन देखने को नहीं मिलेगा और साथ ही साथ आपको प्रचार-प्रसार भी देखने को नहीं मिलेगा
हम तो जान गए कि वीपीएन क्या होता है तो चलिए अब जानते हैं की वीपीएन कैसे कार्य करता है
(How VPN works in Hindi)
इंडिया में 5G का भविष्य कैसा होगा ?
How VPN works in Hindi
वीपीएन का कार्य करने का तरीका बहुत ही डिफरेंट होता है
दरअसल होता यह है कि जब भी आप किसी वेबसाइट या किसी ब्लॉक का रिक्वेस्ट देते हो अपने कंप्यूटर पर
तो सबसे पहले वह आपके जो भी टेलीकॉम सर्विस हैं उनके पास यह रिक्वेस्ट जाता है
उसके बाद वहां से जाकर वह वेबसाइट जाकर एक्सेस होता है पर होता क्या है
कुछ वेबसाइट है ऐसी हैं जिनको सरकार और कई अन्य संस्था ने ब्लॉक कर दिया है
जैसे की मूवीस वेबसाइट है यह इंडिया में पूरी तरीके से बैन है और आप इनका प्रयोग नहीं कर सकते!
बीपीएल क्या करता है जिसकी वजह से आप उन साइट तक पहुंच सकते हैं
तो मैं आपको एक Example देकर बताता हूं
जैसे मान लीजिए एक्स वाई जेड डॉट कॉम ब्लॉक है भारत में! VPN के द्वारा अगर आप इस साइट पर जाना चाहते हैं! तो आपको एक VPN एप्लीकेशन या सर्टिफिकेट इंस्टॉल करना होगा! अपने कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन पर और उसके बाद ही आप विपिन का प्रयोग कर पाएंगे|
VPN एक Loop बना देता है जिसके वजह से आपके सर्विस प्रोवाइडर को यह पता ही नहीं चलता कि आप कौन से साइड एक्सेस कर रहे हैं
चलिए मैं आपको एकदम आसानी से समझाने की कोशिश करता हूं मान लीजिए आपने किसी ऐप को इंस्टॉल किया जो वीपीएन प्रोवाइड करता है और आपने उसको एक्टिवेट किया और आप गूगल पर चाहते हैं और कुछ भी ब्लॉक वेबसाइट को सर्च करते हैं
जैसे ही आप कुछ भी सर्च करेंगे तो आपका VPN एक्टिव है तो आपके सर्विस प्रोवाइडर को यह जाएगा कि आप उस वीपीएन के अंदर ही कार्य कर रहे हैं आप सिर्फ उसके VPS के पास जाना चाहते हैं और आपकी सर्विस प्रोवाइडर को यह नहीं पता कि वह VPN आपका Request कहां भेज रहा है
चलिए कुछ पॉइंट की हेल्प से बहुत ही आसानी से समझते हैं
#1 आपने एक VPN इंस्टॉल किया और उसे एक्टिवेट कर दिया
#2 अपनी एक ब्लॉक वेबसाइट को गूगल पर सर्च किया और उस पर क्लिक किया
#3 आपका यह रिक्वेस्ट पहले वीपीएन के पास जाएगा और वह आपके सर्विस फ्राइडे को या इंफॉर्मेशन देगा कि आप एक नॉर्मल हमारे वीपीएस तक कनेक्शन ले जाना चाहते हैं
#4 फिर आप का सर्विस प्रोवाइडर आपको कनेक्शन आगे ले जाने का परमिशन दे देगा उसके बाद आप जो भी सर्च किए होंगे वह आपके वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर के सरवर के साथ जुड़ जाता है
#5 उसके बाद आपको आपका रिक्वेस्ट किया गया वेबसाइट आपके सामने आ जाता है और आपके सर्विस प्रोवाइडर को यह लगता है कि आप सिर्फ आपके वीपीएन के वीपीएस के अंदर हैं पर ऐसा होता नहीं!
How to use VPN In Hindi
अगर आप भी वीपीएन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मैं इसमें आपको बताऊंगा कि आप कैसे भी पीएम को अपने पीसी या फिर मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और सबसे पहला हमारा रहेगा कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में विपिन को इंस्टॉल कर सकते हैं!
Disclaimer
यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है हम किसी भी इलीगल एक्टिविटी को बढ़ावा नहीं देते
How to use VPN In Mobile/Smartphone
आपको सिंपल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां पर सर्च मारना होगा वीपीएन
आप वीपीएन ब्राउजर भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर सिंपल वीपीएन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं
तो मैं आपको यह सुझाव दूंगा कि आप वीपीएन सिंपल ऐप को डाउनलोड करें
जैसे ही वीपीएन डाउनलोड हो जाएगा आपको उसे ओपन करना होगा
ओपन करने के बाद आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना होगा जिस कंट्री के लिए आप वीपीएन को यूज करना चाहते हैं
मैं सजेस्ट करूंगा कि आप ऑस्ट्रेलिया या अमेरिका का प्रयोग करें
जैसे इस एप्लीकेशन में सेलेक्ट कर लेंगे आपका सरवर कौन सी कंट्री में होना चाहिए उसके बाद आपको कनेक्ट दिखाई देगा आप जैसे ही उस कनेक्ट पर क्लिक करेंगे आप वीपीएन के साथ जुड़ जाएंगे
और आप किसी भी वेबसाइट को बहुत ही आसानी से उपयोग कर पाएंगे
API Kya Hota Hai? What Is API in Hindi?
How to use VPN In PC/Mac
आपने जैसे ही स्मार्ट फोन में किया था आपको ठीक वैसे ही अपने विंडो or मैक में करना होगा
आपको यहां पर नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे
जिसके बाद आप इसे बहुत ही आसानी से प्रयोग कर पाएंगे

#1 आपको अपनी एप स्टोर पर जाना होगा चाहे वह विंडोज स्टोर हो या फिर मैं स्टोर आपको दोनों जगह जाकर एक Word Type करना होगा VPN
#2 आपने जो भी सामने एप्लीकेशन देखा उसे आप को इंस्टॉल करना होगा जो वीपीएन से रिलेट करता हो
#3 जैसे ही आप इंस्टॉल कर लेंगे आपको वहां पर भी सर्वर को सेलेक्ट करना होगा मैं सजेस्ट करूंगा कि आप अगर एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आपको ऑस्ट्रेलिया करना चाहिए
#4 क्लिक करने के बाद आपको यहां पर एक कनेक्ट का बटन दिखाई देगा आपको उसको क्लिक करना है और जो परमिशन मांगा जाएगा उसे अलाउड कर देना है उसके बाद आप VPN का प्रयोग कर पाएंगे
VPN SPEED In Hindi
आपके यह डाउट हैं कि क्या वीपीएन यूज करने से आपका स्पीड बढ़ जाएगा इसका साफ आंसर है! बिल्कुल नहीं जी हां वीपीएन का प्रयोग करने से आपका स्पीड पर फर्क बहुत ज्यादा पड़ता है! और आपका स्पीड बढ़ता नहीं बल्कि घटता है|
चलिए आपको मैं बहुत ही आसान भाषा में समझाता हूं कि कैसे आप का स्पीड कम हो जाता है
दोस्तों आपको यह ध्यान रखना है कि भले ही आपके VPN का स्पीड 100GB/s हो फिर भी आपका स्पीड उसका आधा भी नहीं आएगा
चलिए मैं आपको बताता हूं कि क्यों इतना स्पीड बहुत कम आएगा
देखिए जब भी आप किसी भी इंटरनेट वेबसाइट को एक्टिव करते हैं उस पर जाते हैं तो आप डायरेक्ट जाते हैं
जिससे आपका और उस वेबसाइट के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति नहीं आता पर VPN में होता यह है
आपके और आपके जो वेबसाइट हैं उनके बीच में एक वीपीएन आ जाता है
जिसकी वजह से आप पहले वीपीएन को रिक्वेस्ट भेजते हैं और उसके बाद वह वेबसाइट को रिक्वेस्ट भेजता है
जिसके कारण आपका स्पीड बहुत स्लो हो जाता है
उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
1 अपनी एक वेबसाइट पर विजिट किया जैसे कि मैं फ्लिपकार्ट को मान लेता हूं
2 अपने डायरेक्ट वेब ब्राउजर में सर्च किया Flipkart.com और यह ओपन हो गया
3 तो आप का कनेक्शन सीधा फ्लिपकार्ट के सवर के ऊपर पहुंच जाता है जो बेंगलुरु में है
4 जिसमें आपकी और फ्लिपकार्ट के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति नहीं आता
5 वीपीएन का इस्तेमाल अगर आप कर रहे हैं तो इसमें सबसे पहले आपका रिक्वेस्ट आपके बीपीएन कि Server के ऊपर जाएगा उसके बाद आपका रिक्वेस्ट उस वीपीएन के द्वारा फ्लिपकार्ट तक जाएगा और यह बहुत लंबा प्रोसेस हो जाता है जिसकी वजह से आपका स्पीड कम हो जाता है
अगर आपका सिम सर्विस प्रोवाइडर 10 एमबी पर सेकंड का स्पीड देता है
तो भले ही क्यों ना आपका वीपीएन का स्पीड 2GB पर सेकंड हो पर आपको वह स्पीड नहीं मिलेगा
क्योंकि अगर आपके सरवर अगर आपने कुछ भी सर्च किया वीपीएन के द्वारा तो उस वीपीएन ने भले ही उधर से 100 एमबी पर सेकंड का रिजल्ट निकाल दिया पर इधर आपके सरवर तक उसे भेजने के लिए जो आपका सर्विस प्रोवाइडर है
उसका इस्तेमाल करना होगा इसके बाद स्पीड बहुत कम हो जाएगा क्योंकि आप का सर्विस प्रोवाइडर में इतना स्पीड नहीं है
जितना आप के बीपीएल में है तो इससे आपका स्पीड नहीं बढ़ेगा !
- Best BSC Nursing course? Should You Choose in 2021 June 11, 2021
- [PDF] SSC GD Previous Year Paper In Hindi & English Best 2021 June 9, 2021
- Online Study Point – Best Online Study in Lockdown 2021 June 5, 2021
Indian VPN Browser
हमारे भारत में भी कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो वीपीएन का सर्विस देती हैं तो चलिए जानते हैं इसमें की वीपीएन का सर्विस हमारे भारत में कौन कौन सा एप्लीकेशन देती हैं तो चलिए इसको अच्छे से जानते हैं-
#1 NordVPN
सबसे पहले नंबर पर है NordVPN और यह इसलिए नंबर वन पर है
क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड डाटा स्पीड देखने को मिलता है और इसमें 30 से भी ज्यादा इंडियन सरवर हैं
और इसमें आपको फ्री बहुत कुछ देखने को मिलता है
#2 Hotspot Shield
दोस्तों यह दूसरे नंबर पर किस लिए आता है क्योंकि इसमें कोई भी रिस्ट्रिक्शन नहीं है
वेबसाइट को विजिट करने के लिए और आपको इसमें बिना फ्री प्लेन के कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे
आप सिर्फ इसमें वेपीएन का ही प्रयोग कर पाएंगे जो एकदम लो स्पीड में होगा आप अगर इसमें अपग्रेड करते हैं
तो आप बहुत ज्यादा बेनिफिट पा सकते हैं
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इसमें इंडियन सरवर बिल्कुल भी नहीं मिलेगा!
#3 TunnelBear
दोस्तों आप बहुत ही आसानी से इसको यूज़ कर सकते हैं और इंडियन सर्वर को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं
पर जो आपको इसमें स्पीड लिमिट मिलेगा उस सिर्फ 500 एमबी पर मंथ मिलेगा !
और यह एक अच्छे स्ट्रीमिंग के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है
#4 Windscribe
दोस्तों आप इसमें 10 देशों से भी अधिक का सरवर को इस्तेमाल कर सकते हैं
और इसमें अगर आप कुछ प्लेन को खरीदते हैं तो आप बहुत सारे अलग-अलग चीजों को एक्सपेंड कर पाएंगे
जैसे कि आप अपनी स्पीड बढ़ा पाएंगे सर्वस को बढ़ा पाएंगे और कुछ बहुत सारे तकनीकी सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे
#5 ProtonVPN
दोस्तों इसमें आपको अनलिमिटेड डाटा देखने को मिलेगा पर मैं आपको बता दूं
कि इसमें आप सिर्फ तीन सरवर को एक्सेप्ट कर पाएंगे जिसके वजह से आपका स्पीड तो रहेगा पर
इसमें आपको इंडियन सरवर देखने को नहीं मिलता जिसके वजह से आपका वेट कम हो सकता है
अगर आप इंडियन वेबसाइट स्कोर विजिट करें Slow Speed!
दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपने वीपीएन के बारे में पूरी जानकारी अवश्य ली होगी तो हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं
[…] एड्रेस को छुपाने के लिए कई लोग VPN का प्रयोग करते […]
[…] VPN (Virtual Private Network) – What Is VPN In Hindi – VPN Kya Hai […]
[…] VPN (Virtual Private Network) – What Is VPN In Hindi – VPN Kya Hai […]
[…] VPN (Virtual Private Network) – What Is VPN In Hindi – VPN Kya Hai […]
[…] VPN (Virtual Private Network) – What Is VPN In Hindi – VPN Kya Hai […]
[…] VPN (Virtual Private Network) – What Is VPN In Hindi – VPN Kya Hai […]
[…] VPN (Virtual Private Network) – What Is VPN In Hindi – VPN Kya Hai […]
[…] VPN (Virtual Private Network) – What Is VPN In Hindi – VPN Kya Hai […]
Nice content and good writing. I really like this site so much a lot of stuff and very informative too.Thanks for sharing a good things.Keep it up. เกมยิงปลา
Good content and very nice blog i like the way to writing the article.Thanks for sharing a good content.It’s very useful and informative for everyone.Cheer!!. slot
[…] VPN (Virtual Private Network) – What Is VPN In Hindi – VPN Kya Hai […]