आज किस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि इंटरनेट क्या होता है(What is the Internet) और इसका प्रयोग कैसे कर सकते हैं (Internet Kya Hai) आप और इस में आने वाले सभी सरवर जैसे https www या फिर http www इस प्रकार से जो वर्ड होते हैं इनका क्या मतलब होता है और इसमें IP-Address क्या होता है और URL, Client और Server इन सभी का क्या मतलब होता है इस बारे में हम जानेंगे|बिना किसी देरी के शुरू करते हैं
इंटरनेट क्या है (What is the Internet In Hindi)
Internet का मतलब होता है(Internet Kya Hai) International Network Of Computer.
दोस्तों कंप्यूटर एक ऐसा जरिया है जिससे दूसरे कंप्यूटर को बिना केबल के द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है

Internet का मतलब ही होता है(Internet Kya Hai) अनगिनत कंप्यूटर्स का कनेक्शन जहां आप किसी भी जानकारी को दुनिया के किसी भी कोने से सर्च कर उसे देख सकते हैं
इंटरनेट की पहली शुरुआत 1969 में हुई थी जहां पर मनुष्य पहली बार चांद पर गया था|
इन्टरनेट का अविष्कार सन , 1969 में DOD (डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स) द्वारा किया गया था|
USA के रक्षक कार्यालय ने Advance Research Project Agency (ARPA) की शुरुआत की जहां पर इन्होंने चार कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट कर दिया जिसके बाद अलग-अलग एजेंसी भी यही टेक्निक अपना दी गई और फिर 100 कंप्यूटर से भी ज्यादा एक साथ कनेक्ट किया जा सकता था|
और उसके बाद Scientist, Engineer तथा Computer Experts ने मिलकर इंटरनेट का आविष्कार किया|

भारत में पहली बार इंटरनेट की शुरुआत विदेश संचार निगम लिमिटेड(VSNL) अगस्त 15, 1995 को इंटरनेट को भारत के लोगों के लिए यानी कि पब्लिकली लांच कर दिया था|धीरे-धीरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर भी इसमें सपोर्ट देने लगे जैसे Airtel, Reliance Communication, TATA Communication प्रकार के कई सारे सिम कार्ड प्रोवाइडर इंटरनेट उपयोग करने के लिए डाटा देने लगे|
World Wide Web यानी कि WWW यह दुनिया का सबसे बड़ा Web हैं
और इसके बारे में आपको अभी बताने ही वाला हूं! इंटरनेट क्या है (Internet Kya Hai)|
जब भी आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आप उसका URL जरूर लिखते हैं
जिसके बाद ही आप इस वेबसाइट के अंदर जा पाएंगे तो URL का क्या मतलब होता है
इसके बारे में आपको नीचे नीचे बहुत ही आसान शब्दों में समझाया हूं|
WWW क्या होता है
आप जब भी इंटरनेट(इंटरनेट क्या है Internet Kya Hai) पर कुछ भी सर्च करते हैं तो वहां पर Search में आपको Www लिखना होता है
और फिर आप वेबसाइट का नाम लिखते हैं तो WWW का मतलब क्या होता है और इसे क्यों यूज़ किया जाता है|

WWW का फुल फॉर्म होता है World Wide Web और अगर इसे आसान भाषा में समझे तो यहां पर सारे जो भी इंटरनेट पर हैं वीडियोस फोटो ऑडियो डॉक्यूमेंट इस सारे यहां पर स्टोर होते हैं|
देखिए दुनिया में लाखों करोड़ों वेबसाइट हैं और इनमें से आपके या फिर आप जो सर्च कर रहे हैं
उस वेबसाइट का डाटा निकालकर उसमें जो फोटो वीडियो ऑडियो इस प्रकार से जो मल्टीमीडिया हैं उसको www खोज कर आपके सामने निकालता है|

और इसको निकालने के लिए आपको एक URL की जरूरत पड़ेगी
जैसे एग्जांपल के लिए हम ले लेते हैं google.com इससे पहले आपको www.google.com ऐसे लिखना होता है
पर अब क्या है अब डायरेक्ट एक्सेस हो जाता है आपको www लिखने की जरूरत नहीं है|
URL क्या होता है
सबसे पहले चलिए जानते हैं URL का Full-Form क्या होता है
तो दोस्तों URL का फुल फॉर्म है Uniform Resource Locator जैसा कि आप लोग समझ सकते हैं
ढूंढने से लेकर होता है और यह एक पहचान के जैसा होता है
जैसे आपने अगर गूगल के ऊपर जाना है तो आपको लिखना होगा google.com

अगर आप किसी वेबसाइट को खोलना चाहते हैं
तो आपको उसका URL लिखना बहुत जरूरी है (इंटरनेट क्या है)
क्योंकि इसके लिखने बिना आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट नहीं कर पाएंगे
यह सबसे महत्वपूर्ण होता है इंटरनेट दुनिया में।
URL से ज्यादा जरूरी किसी वेबसाइट के लिए दूसरा कुछ नहीं होता क्योंकि एक URL ही होता है जो आपके वेबसाइट तक लोगों को पहुंचाता है या फिर आप किसी के वेबसाइट पर URL की मदद से पहुंच पाते हैं
HTTP और HTTPS क्या होता है
दोस्तों जैसे ही आप किसी भी कंप्यूटर या इंटरनेट पर किसी भी फाइल को ट्रांसफर करते हैं
तो वहां पर आपको Http या फिर Https देखने को मिलता है तो चलिए जानते हैं
दोनों के बारे में कि क्या होता है इनका मतलब और इन का फुल फॉर्म क्या होता है|

दोनों के बारे में एकदम डिटेल में समझते हैं वह भी आसान भाषा में
HTTP क्या होता है
HTTP का फुल फॉर्म होता है Hyper Text Transfer Protocol
जिसकी मदद से आपका कंप्यूटर या इंटरनेट पर जो भी डाटा को एक्सेस किया जाए वह कहां ट्रांसफर हो रहा है
और कैसे ट्रांसफर किया जा रहा है यह सब के बारे में यह ध्यान देता है|
एचटीटीपी एकरूल को फॉलो करता है जिसके बाद ही आप किसी वेबसाइट पर विजिट कर पाएंगे
मान लीजिए आप किसी का फॉर्म भर रहे हैं और आप एचटीईटी पर हैं
तो आपका डाटा उतना ज्यादा सिक्योर नहीं है क्योंकि उसमें थर्ड पार्टी कोई भी आकर आकर आपका डाटा चुरा सकता है|
HTTPS क्या होता है
HTTPS का फुल फॉर्म होता है Hyper Text Transfer Protocol Secure |
दोस्तों जब भी आप कोई भी डाटा को किसी सरवर के द्वारा सेंड करते हैं तो HTTPS एक ऐसा सर्वर है
Https आपके डाटा को सिक्योर करता है और इसमें कोई भी थर्ड पार्टी आकर आपके डाटा को नहीं चुरा सकता
क्योंकि Https End-to-End Encrypted होता है

और अगर आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं Use Https
और आप कहां पर HTTP दिखाई दे तो आपको वहां पर कोई भी अपना इंफॉर्मेशन नहीं देना है
क्योंकि कोई भी वहां पर थर्ड पार्टी है कराकर आपके इंफॉर्मेशन को चुरा सकता है जो शायद बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस हो|
Client & Server क्या होता है
अपने क्लाइंट और सर्वर के बारे में तो बहुत ज्यादा सुना होगा पर क्या आप इसका मतलब जानते हैं
अगर नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं कि क्लाइंट वह होता है जो रिक्वेस्ट करता है
और सरवर वह होता है जो आपको उस रिक्वेस्ट को पूरा कर कर आपके सामने रिजल्ट देता है|
मैं आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाता हूं जिससे आप बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे
मान लीजिए आप एक कपड़े के दुकान पर गए और आपने दुकान वाले को बोला मुझे कपड़ा दिखाओ तो वहां पर आप एक क्लाइंट हो गए और जो दुकान का मालिक है वह एक सरवर हो गया और आपने जो भी कपड़ा टी शर्ट पैंट शर्ट जो भी अपने मांगा वह वह आपके सामने लाकर दे देगा उसे रिजल्ट बोलेंगे!
IP-Address क्या होता है
IP-Address का फुल फॉर्म होता है Internet Protocol Address
मैं आपको बता दूं कि जब भी आप किसी भी डिवाइस को यूज करते हैं
जैसे वह हो गया साउंड सिस्टम टीवी स्मार्टफोन लगभग हर प्रकार की डिवाइस में आईपी एड्रेस होता है
चाहे वह प्रिंटर ही क्यों ना हो|

IP वह Address होता है जिससे यह पता चलता है कि उपयोग हो रहे कंप्यूटर कौन सी कंपनी का है,
क्या नाम है, और Https कौन से ब्राउज़र से उपयोग किया जा रहा है,
और उसका सर्वर क्या है इस प्रकार के सारे डेटा आपको आईपी एड्रेस पर मिल जाएंगे|
आईपी एड्रेस को छुपाने के लिए कई लोग VPN का प्रयोग करते हैं
आपने मूवी या टीवी न्यूज़ पर यह कहते तो जरूर सुना होगा कि यह कंप्यूटर Hack वह कंप्यूटर Hack हो गया और हैकर कैसे हैक करते हैं तो दोस्तों यह सब IP-address का खेल होता है जिसके बाद पुलिस या या कोई भी व्यक्ति कैसे पता लगाता है कि सामने जिस ने हैक किया है वह कौन सा सिस्टम उपयोग करता है तो यह सब ip-address का ही नतीजा है जिससे यह पता चल पाता है|
इंटरनेट सेवाएं क्या है?
इंटरनेट पर आपको बहुत सारी सेवाएं देखने को मिलेंगी इंटरनेट हमारे जीवन को बहुत ज्यादा आसान बना दे रहा है और जीने का तरीका भी बदल दिया|
हमारे देश भारत में दिन-ब-दिन इंटरनेट के उपभोक्ता बढ़ते ही जा रहे हैं क्योंकि यह जीवन को आसान बना दिया है और आप कुछ भी करना चाहे इंटरनेट की मदद से तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं उनमें से कुछ है जो मैं आपको आज बताऊंगा|
Education
भारत में इंटरनेट को शिक्षा के लिए बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है
कोरोना की बाद ऐसा मंजर आ चुका है जिसके बाद स्कूलों तथा कॉलेजों में शिक्षा हो पाना असंभव सा हो गया है
जिसके बाद से इंटरनेट बहुत ही ज्यादा बूस्ट में चल रहा है
क्योंकि यहां पर आप शिक्षा को ऑनलाइन ग्रहण कर सकते हैं
और आपको कॉलेज और स्कूल जाने की भी जरूरत नहीं है
यूट्यूब इंटरनेट गूगल पर सर्च करना इस माध्यम से आप अपने शिक्षा से रिलेटेड कोई भी टॉपिक सर्च कर आज कल के दिनों में बहुत ही आसानी से अपने इंटरनेट के माध्यम से पा सकते हैं
और आपको कुछ भी सीखना हो जैसे मैं ले लेता हूं
कोडिंग और कई अन्य सेवाएं जिनकी माध्यम से इंटरनेट(Internet Kya Hai) पर आप बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं|
Health
बात किया जाए सेहत के बारे में तो सेहत में भी आप इंटरनेट से बहुत कुछ सीख सकते हैं
कि कौन से दिनों में कौन सा फल फूल खाना बहुत जरूरी है
और आप बीमारियों से कैसे बच सकते हैं
इसके बारे में इंटरनेट पर बहुत सारे आर्टिकल तथा वीडियो अपलोड किए गए हैं|
अगर आप भी अपने सेहत को सुरक्षित रखना चाहते हैं
तो आप यहां पर डॉक्टर से बहुत ही आसानी से वीडियो कॉल कर इंटरनेट के माध्यम से उन से चर्चा कर सकते हैं|
Earn Money Online
दोस्तों इंटरनेट पर पैसा कमाना भी बहुत ज्यादा चर्चित रहता है
और यहां पर बहुत ज्यादा फ्रॉड भी होता है कि इतना पैसा आप लगाएं और इस से 4 गुना ज्यादा लेकर जाएं
तो इस प्रकार से तो पैसा नहीं कमाया जा सकता है इसे फ्रॉड बोला जा सकता है
पर अगर आप यूट्यूब ब्लॉगर या फिर ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं
तो आप इस पर जरूर पैसा कमा सकते हैं इसमें आप बहुत सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं
जैसे हो गया एफिलिएट मार्केटिंग और गूगल ऐडसेंस और बहुत सारे ऐड नेटवर्क से|
Email & Mail
दोस्तों आज के जो भी काम हैं जो ऑफिशियल से रिलेटेड होते हैं
वह सारे ईमेल के द्वारा भेजे जाते हैं और इससे आपके जो भी प्रोजेक्ट हैं वह इंटरनेट के द्वारा ईमेल से भेजे जाते हैं
क्योंकि आज के युग में यह बहुत जरूरी है कि आप इंटरनेट का प्रयोग करें
और दोस्तों बड़े-बड़े ऐसी भी कंपनियां हैं जिन्हें आप एक ऑफिशियल ईमेल के साथ अगर ना हो तो आपको वह जॉब पर नहीं रखते आपके पास एक ऑफिशियल ईमेल होना जरूरी है|
Online Payment
आपने यह तो जरूर देखा होगा कि अगर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं
तो आपको एक ऑनलाइन पेमेंट करने का भी ऑप्शन दिखाई देता है
जिसमें एक यूपीआई दिया होता है जिसके द्वारा आप पेमेंट कर सकते हैं और होना ही चाहिए
क्योंकि आज की इस क्रोना के युग में अगर आप बिना किसी ऑनलाइन पेमेंट के साथ हैं तो आप डिजिटल इंडिया के साथ नहीं हैं|
सारांश
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है
इंटरनेट क्या है
यह कैसे काम करता है
इंटरनेट उपयोग करने के क्या-क्या फायदे हैं
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इंटरनेट कैसे कार्य करता है
तो मैं आपको बता दूं कि इंटरनेट एक सरवर होता है जहां सारे डाटा स्टोर किए जाते हैं
और वहीं से सभी डाटा एक्सेस होते हैं|
इंडिया में क्या-क्या फायदे हैं
इंटरनेट इस्तेमाल करने कि इसके बारे में भी मैंने आपको बताया है
इंटरनेट उपयोग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है जिसके बाद आप इंटरनेट की दुनिया में आ सकते हैं
इसके बारे में भी मैंने बताया है कि इंटरनेट से पैसे आप कैसे कमा सकते हैं|
दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपने वीपीएन के बारे में पूरी जानकारी अवश्य ली होगी तो हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं
[…] पर जाते हैं तो आपको पता है कि आप इंटरनेट यूज कर रहे हैं पर दोस्तों क्या आपने […]
[…] Internet Kya Hai – इंटरनेट क्या है – What is the Internet In Hindi […]
[…] Internet Kya Hai – इंटरनेट क्या है – What is the Internet In Hindi […]
[…] Internet Kya Hai – इंटरनेट क्या है – What is the Internet In Hindi […]
[…] Internet Kya Hai – इंटरनेट क्या है – What is the Internet In Hindi […]
[…] Internet Kya Hai – इंटरनेट क्या है – What is the Internet In Hindi […]
[…] Internet Kya Hai – इंटरनेट क्या है – What is the Internet In Hindi […]
[…] Internet Kya Hai – इंटरनेट क्या है – What is the Internet In Hindi […]
[…] जो आप किसी भी वेबसाइट पर जाने के लिए जो यूआरएल लिखते […]
[…] बारे में बोलता है तो आपका दिमाग सीधा इंटरनेट की तरफ चले जाता […]
[…] बोलकर लिखने (Voice Typing In Hindi) के लिए आपको internet से कनेक्ट करना होगा […]
[…] इन्टरनेट पर web.whatsapp.com खोजें।अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप खोलें।3 बिंदु पर जाएं – मोबाइल पर व्हाट्सएप वेब।ब्राउजर पर दिखाए गए QR कोड को अपने फोन से स्कैन करेंअपने लॉगिन कंप्यूटर को देखने या किसी भी एक्टिव वेब सेशन को लॉग आउट करें इसके लिए, अपने फ़ोन से व्हाट्सएप वेब पर जाएँ। […]